औरैया,सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे एसपी ऑफिस दिया ज्ञापन*

*औरैया,सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे एसपी ऑफिस दिया ज्ञापन*

*दिबियापुर औरैया।* गत दिनों हुए विनय दीक्षित की निर्मम हत्या में हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने एवं गांव के गरीब किसानों को बेवजह पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने के संबंध में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह विशाल काफिले के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरैया पहुंचे गांव वालों ने एसपी औरैया से गुहार लगाई हम लोगों को बेवजह परेशान ना किया जाए हम लोग डर की वजह से अपने खेतों में खड़ी फसल काटने भी नहीं जाते हैं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है पीड़ित के भाई रजनीश ने कहाजल्द से जल्द हत्यारों को जेल भेज उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए
भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कप्तान साहब औरैया से बैठकर बातचीत की सारी समस्याओं से अवगत कराया कप्तान साहब ने खुद मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया मृतक के भाई रजनीश दीक्षित ने लिखित में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चारों नाम दर्ज आरोपों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और गांव के सीधे-साधे व्यक्तियों को बेवजह परेशान न किया जाए।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button