भरथना यूक्रेन के खारकीव से ट्रेन द्वारा बॉर्डर की और शिवांग निकला है।

भरथना

यूक्रेन के खारकीव से ट्रेन द्वारा बॉर्डर की और शिवांग निकला है।

भरथना नगर के मोहल्ला ब्रह्म नगर निवासी सुरेंद्र दुबे आदि परिजनों ने बताया कि यूक्रेन के खारकीव में पुत्र शिवांग एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई को बीती 12 फरवरी को गया था,रूस व यूक्रेन में युद्ध होने से होस्टल के बंकर में रह रहा था,मंगलवार की शाम बेटे ने जानकारी दी है कि वह व उसके साथ लगभग 250 छात्र भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सुबह ट्रेन से पश्चमी बॉर्डर की तरफ निकेलगा।बॉर्डर पहुचकर ही बात कर पायेगा। बेटे की सकुशल वापसी को मां सीमा दुबे आदि परिजन भी परेशान है।

बताते चले मंगलवार को तहसीलदार प्रभात राय ने छात्र शिवांग की सकुशल वापसी के लिए परिजनों के बीच पहुचकर सांत्वना दी थी

Related Articles

Back to top button