विराट कोहली जब-जब मैदान पर उतरते हैं तो रिकॉर्ड टूटते ही हैं, कुछ ऐसा ही मोहाली टेस्ट में भी हुआ. मोहाली में विराट कोहली ने पहले अपने 100 टेस्ट पूरे किए और उसके बाद वो 8000 टेस्ट रनों तक भी पहुंच गए.
मोहाली में विराट कोहली ने पहले अपने 100 टेस्ट पूरे किए और उसके बाद वो 8000 टेस्ट रनों तक भी पहुंच गए. विराट कोहली 8000 टेस्ट रन बनाने वाले महज छठे भारतीय हैं.
उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ये कारनामा कर चुके हैं. विराट कोहली 169 पारियों में 8000 टेस्ट रनों के आंकड़े तक पहुंचे. सबसे तेज 8000 टेस्ट रन भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने पूरे किए थे.
अपने 100वें टेस्ट में रिकी पॉन्टिंग ने भी 8000 रनों का आंकड़ा छुआ था और गजब की बात ये है कि उन्होंने दोनों पारियों में सैकड़ा भी जड़ा था तो क्या विराट कोहली भी उनके नक्शेकदम पर चलने वाले हैं?
विराट कोहली मौजूदा क्रिकेटरों में महज दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 8000 टेस्ट रनों का आंकड़ा छुआ है. 9600 रनों के साथ जो रूट सबसे आगे हैं.