Saturday , November 23 2024
Breaking News

औरैया,तीन घण्टे ब्लॉक के चलते लगा लंबा जाम, बीआरएम मशीन ट्रैक मरम्मत का कर रही थी कार्य

औरैया,तीन घण्टे ब्लॉक के चलते लगा लंबा जाम,

कंचौसी।औरैया रसूलाबाद रोड पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिग में लगे जाम में राहगीरों को तीन घण्टे तक मशक्कत करनी पड़ी।बीआरएम मशीन ट्रैक मरम्मत का कार्य कर रही है जिसके वजह से कंट्रोल रूम से तीन घण्टे का ब्लॉक लिया गया था,कंट्रोल रूम से ब्लॉक होने की वजह से रेलवे क्रासिंग खुल नही सकी,मशीनों द्वारा ट्रैक की गिट्टी छनाई का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते 30 के काशन पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे राहगीरों की परेशानी और बढ़ गई है, यहां से निकलने वाले लोगो को प्रतिदिन जाम की जाम का झाम झेलना पड़ता है। दिल्ली हावड़ा रूट पर दिनभर में सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन रहता है।फाटक खुलने के बाद वाहनों के बाद जल्दीबाजी की वजह से घंटो जाम की स्थिति बन जाती है।शुक्रवार दोपहर एक बजे ब्लॉक लिया गया फिर फाटक बन्द होते ही वाहनों की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी। जब दोपहर तीन बजे के बाद फाटक खुला तो वाहन निकालने की जल्दबाजी में ऐसा जाम लगा कि जो जहाँ वही फंसकर रह गया। वाहनों के आमने-सामने खड़े हो जाने के कारण वाहनो की लम्बी लाइनें लग गई,चौकी पुलिस के मौके पर पहुँचने पर दोपहर तीन बजे के बाद यातयात सामान्य हो सका।
ए, के,सिंह संवाददाताः जनपद औरैया

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *