इटावा डीसीएम की टक्कर से स्कूल बस के पीछे का शीशा  क्षतिग्रस्त हो गया।घटना में कोई हताहत नही हुआ।

भरथना

डीसीएम की टक्कर से स्कूल बस के पीछे का शीशा  क्षतिग्रस्त हो गया।घटना में कोई हताहत नही हुआ।

 

क्षेत्रीय सांसद डा0 रामशंकर कठेरिया के पैतृक गांव नगरिया सरावा में संचालित उनके विद्यालय शान्ती पब्लिक स्कूल की बस शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे छुट्टी होने के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके घर आसपास के गाँव छोड़ने जा रही थी।

भरथना-विधूना मार्ग पर स्थित पक्का ताल के नजदीक एक गांव जाने वाले संपर्क मार्ग पर मुड़ते के दौरान पीछे से आ रही डीसीएम के अज्ञात चालक ने ओवरटैक करने का प्रयास किया जिस पर डीसीएम  अनियंत्रित होकर बस के पिछले हिस्से से टकरा गई।। जिससे बस का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान बस में सवार सभी छात्र व शिक्षक के सकुशल रहने पर आसपास लोगो ने राहत की सांस ली।घटना को सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुची।

फोटो

Related Articles

Back to top button