औरैया,विद्युत मीटर रीडिंग कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने पर की हड़ताल सौंपा ज्ञापन

औरैया,विद्युत मीटर रीडिंग कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने पर की हड़ताल सौंपा ज्ञापन

दिबियापुर औरैया शनिवार को कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड अश्विनी औरैया में मीटर रीडिंग में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी और अपने शोषण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता विद्युत दिव्यापुर को सौंपा
जानकारी के अनुसार दिबियापुर नगर एवं आसपास के गांवों में मीटर रीडिंग का कार्य चंडीगढ़ की एक प्राइवेट कंपनी को ठेका के आधार पर दिया गया है जिसमें करीब दो दर्जन से ज्यादा ठेका कर्मी कार्यरत है वही ठेका कर्मियों ने अधिशासी अभियंता अश्वनी कार्यालय पर पहुंचकर अपने साथ हो रहे शोषण और 4 माह से वेतन ना मिलने पर हड़ताल कर दी और जब तक वेतन एवं अन्य समस्याओं की मांग पूरी ना हो तब तक मीटर रीडिंग पूर्णतया बंद कर दी है वहीं कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उनका सुपरवाइजर उनसे अभद्रता एवं अश्लील बातें करता है तथा उनके वेतन को पूरा नहीं दिया जाता जिससे उनके परिवार भुखमरी की कगार पर है ठेका कर्मचारियों ने बताया कि 4 माह से वेतन ना मिलने से उनके घर में खाने के लाले हैं एवं सुपरवाइजर द्वारा दबाव बनाकर गलत शब्द मीटर रीडिंग करवाने का दबाव बनाया जाता है जिसको हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की वेतन नहीं मिल जाते तथा हमारी समस्याएं नहीं पूरी की जाती तब तक हम लोग मीटर रीडिंग का कार बंद रखेंगे वही अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा मीटर रीडिंग का कार्य ठेके पर करवाया जाता है जिसके लिए ठेका कंपनी को अवगत करा दिया गया है और अगर कंपनी द्वारा इन कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।
ए, के,सिंह सँवादददाता

Related Articles

Back to top button