इटावा भरथना मालगाड़ी से एक युवक की कटकर मौत हुई।

भरथना

मालगाड़ी से एक युवक की कटकर मौत हुई।

भरथना रेलवे स्टेशन व रेलवे फाटक संख्या 20 बी के मध्य अप लाइन पर पोल नंबर 1136/15 के नजदीक रविवार की शाम करीब चार बजे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से पिंटू सिंह 18 पुत्र मुनुआ निवासी नगला सकटू (तिलिया कटहरा) की कटकर मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक मोबाइल पर बात करते हुए पटरी पार कर रहा था,उसी दौरान आई ट्रेन से हादसा घटित हो गया।घटना की सूचना पर परिजनों सहित जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा भरा गया।

मौके पर मौजूद पिता ने बताया कि पिंटू घर से दोपहर को निकला था।

 

Related Articles

Back to top button