Published by : Sanjay Sahu
चित्रकूट : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के संकुल खोह के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय कछार पुरवा में संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट एवं ग्राम प्रधान कोल गदहिया मे संपन्न हुआ उपस्थित समस्त सभी सदस्यों को प्रशिक्षण में एनपी सिंह खंड शिक्षा अधिकारी ने उनके का र्य संरचना कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व सोशल ऑडिट वित्तीय जिम्मेदारियां जन पहल रेडियो कार्यक्रम विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु कार्य की जानकारी दी गई इसके परिणाम स्वरूप विद्यालय प्रबंध समिति अपनी भूमिका एवं उत्तर दायित्व का निर्वहन अधिक प्रभावी ढंग से करें खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि 6 से 14 वर्ष के बच्चों का विद्यालय में प्रवेश अनिवार्य रूप से कराया जाए उन्हीं निःशुल्क शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समितिबहुत मजबूत हो रही हैं।
विद्यालय न जाने वाले बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजा जाए मध्यान भोजन की नियमितता दिव्यांग बच्चों का नामांकन अध्यापकों की उपस्थिति विद्यालय को मिलने वाले अनुदान कंपोजिट ग्रांट एवं विद्यालय विकास कार्य युद्ध अस्तर पर चलाए जाएं तथा 3 वर्ष के लिए विद्यालय विकास योजना बनाना प्रत्येक माता-पिता का नैतिक कर्तव्य है कि वह विद्यालय बच्चों को नियमित भेजें पंचायत विभाग के सफाईकर्मियों के द्वारा विद्यालय की सफाई सुनिश्चित करना विद्यालय के आसपास साफ-सफाई रखी जाए क्षेत्र के सभी बच्चों को विद्यालय भेजना विद्यालय में अनुपस्थित बच्चों की सूची बनवाना विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा पठन-पाठन में सहयोग एवं निगरानी करना विद्यालय में गणित और विज्ञान किट का उपयोग किया जाना बाल अधिकार की निगरानी करना समन्वय संबंधी दायित्वों के विद्यालय स्तर पर लागू करना विद्यालय प्रबंध समिति के निर्माण का कार्यसमिति का कर्तव्य करना वित्तीय अभिलेखों का रखरखाव करना कैसे बिल वाउचर चेक निर्माण रजिस्टर रोकड़ बही अग्रिम भुगतान रजिस्टर स्टाक पंजी का संपत्ति योजनागार्ड फाइल की विविध प्रपत्र रखना शासन द्वारा निर्धारित 19 पैरामीटर्स को पूरा कराना करना मध्यान भोजन की गुणवत्ता एवं नियमित वितरण विद्यालय सुरक्षा एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण बालिका शिक्षा निपुण भारत योजना हाउसहोल्ड सर्वे इत्यादि के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट ने बैठक में निर्देश दिया और कहा कि बाल अधिकार में स्वच्छ पेयजल बच्चों को गर्म पका पकाया मध्यान भोजन शारीरिक एवंमानसिक प्रताड़ना पर रोक विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विशेष शिक्षा सहायक सामग्री विद्यालय में जाति वर्ग धर्म अथवा लिंग आधारित दुर्व्यवहार भेदभाव रहित वातावरण का निर्माण करना विद्यालय में निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण करना इत्यादि कार्यों के बारे में जानकारी दें साथ ही संकुल शिक्षक विद्यासागर सिंह ने समस्त शिक्षकों को बताया कि शासन की मंशा रूप प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा तालिका लेसन प्लान शिक्षक डायरी पूरी तरह से कंप्लीट होना चाहिए शासन के अनुसार इनका पर्यवेक्षण समय समय पर किया जाता है ।
ग्राम प्रधान प्रेम नारायण सिंह ने सुझाव दिया की विद्यालय की साफ-सफाई हेतु सफ़ाई कर्मी नियमित विद्यालय आए तथा विद्यालय की सफाई करें अगर इसमें किसी प्रकार की समस्या हो तो मुझे सूचित करें साथ ही उन्होंने बताया की उच्च प्राथमिक विद्यालय कछार पुरवा एवं प्राथमिक विद्यालय कछार पुरवा की विद्यालय विकास योजना तैयार हो गई है जिसको 3 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा आए हुए अतिथियों का स्वागत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कछार पुरवा के प्रधानाध्यापक उषा रानी त्रिपाठी रचना यादव एवं सुशील पांडे ने किया इस मौके पर निर्वाचित सदस्य महेश सिंह यादव ने कहा की विद्यालय विकास में किसी भी प्रकार की यदि समस्या आ रही हो तो मुझे अवगत कराएं मैं हर समय विद्यालय की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा प्रशिक्षण मेंआई हुई तमाम महिलाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किया विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चुनवा प्रसाद ने कहा की यह विद्यालय कंपोजिट होने की स्थिति में नहीं है इसको इससे बाहर रखा जाए नहीं तो कभी भी किसी भी वक्त कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है यहां पर बहुत बड़े-बड़े ट्रक डंपर 24 घंटे निकलते हैं इस मौके पर ऊषारानी त्रिपाठी रचना यादव सुशीला पांडे विद्यासागर सिंह सरला सिंह गरिमा सिंह ममता देवी गीतांजलि देवी सोनू गौतम प्रियंका द्विवेदी सियाराम सिंह विद्यालय प्रबंध समिति के उषा देवी गुड़िया देवी राजकुमारी उमा देवी दिलीप रामचंद्र लालमणि गंगासागर रामप्यारी नफीस इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।