Published by : Sanjay Sahu
चित्रकूट : लगातार चल रहे शहर में ओवरलोडिंग अभियान तीन सवारी और हेलमेट को लेकर जनपद में इस समय पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है जिसको लेकर शहर के चारों चौराहों पर पुलिस की कड़ी और पैनी निगाह कैमरे की भांति लगी हुई है जिससे पूरे जनपद में दोपहिया वाहनों सहित ट्रक मालिकों में हड़कंप मच गया है।
बताते चलें कि इन दिनों जनपद में ओवरलोडिंग और तीन सवारी बिना हेलमेट को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सतर्कता बरतता नजर आ रहा है उधर जनपद में पुलिसकर्मियों की मदद से टीएस आई योगेश यादव ने। एक दिन में 76 गाड़ियों से 81 हज़ार साथ ही रात्रि में खनिज अधिकारी शनि कौशल की संयुक्त टीम के साथ ही योगेश यादव ने चार ओवरलोड ट्रक सीज कर दिए हैं जिससे ट्रक मालिको में हड़कम्प मचा हुवा है।
जनपद में ओवरलोडिंग को लेकर पुलिस अधीक्षक ने थानों और चौकियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नो एंट्री के दौरान एक भी भारी वाहन शहर से नही गुजरना चाहिए इसी को लेकर जिले के अंदर सभी चारो बड़े चौराहों पर टीएस आई और उनकी टीम लगातार नज़र बनाये हुवे हैं साथ ही वाहन मालिकों से अनुरोध भी किया है कि आप लोग प्रशासन के साथ सहयोग करें और ओवर लोडिंग न करें अन्यथा की स्थिति में कोई भी बक्शा नही जाएगा।