Tuesday , December 3 2024
Breaking News

दिल्लीवासियों ने मुझे एक ज़िम्मेदारी दी है और इसके लिए मैं पूरी जी-जान से लगा हुआ हूं : केजरीवाल

रिपोर्ट : आकाश यादव

दिल्ली : सर्दियां शुरु होने वाली हैं और हर बार हम देखते हैं कि सर्दियों में हमारी हवा में प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है। ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ़ दिल्ली में बढ़ता है, उत्तर भारत के हमारे दूसरे राज्यों में भी बहुत प्रदूषण हो जाता है।

वैसे तो हवा पर किसी का कंट्रोल नहीं है, हवा एक ऐसी चीज़ है जिसे कोई एक अकेला आदमी साफ़ नहीं कर सकता, लेकिन हम सब मिलकर अपनी हवा को साफ़ रखने की पूरी कोशिश करते हैं। आपने मुझे एक ज़िम्मेदारी दी है और इसके लिए मैं पूरी जी-जान से लगा हुआ हूं। हर छोटी से छोटी चीज़ पर मैं खुद नज़र रखता हूं। आपको पता है कि साल 2014 की तुलना में अपनी दिल्ली की हवा अब 30 प्रतिशत तक साफ़ हो गई है? इसके लिए हम सबने मिलकर मेहनत की है।


जैसे, दिल्ली में पहले बिजली चली जाती थी तो डीज़ल के जेनरेटर चलते थे, अब दिल्ली में हमने 24 घंटे बिजली कर दी है तो जेनरेटर चलाने की ज़रुरत ही नहीं पड़ती। हम खूब सारे पेड़ लगा रहे हैं, खूब सारी इलेक्ट्रिक बसें खरीद रहे हैं, आप भी मुझसे वादा कीजिए- अपने घर में अपनी अगली गाड़ी या स्कूटर इलेक्ट्रिक ही लाएंगे. इससे आपके पैसे की भी बचत होगी और प्रदूषण भी नहीं होगा। दिल्ली में कहीं कूड़ा जलते हुए देखें तो हमें बता देना। और हां ..इस बार भी हम सब पटाखे की जगह दिए जलाकर भगवान श्री राम जी का स्वागत करेंगे, एक दूसरे को मिठाई खिलाएंगे, मां लक्ष्मी जी की आरती करेंगे। हम सब अपने-अपने हिस्से का काम करेंगे।

Youtube Channel : KarmakshetraTV



इसी हवा में हमारे बुजुर्ग़ भी सांस लेते हैं, इसी हवा में हमारे बच्चे भी सांस लेते हैं, अब आप ही बताइए.. हमारे बच्चों से बढ़कर हमारे लिए कुछ है? अपने बच्चों के लिए, मां-पिताजी के लिए, उनकी सेहत के लिए हमें इस बार भी पूरी कोशिश करनी है। और जब हमारी हवा साफ़ होगी, और विदेश से कोई हमारे देश में आएगा तो हमारे देश की तारीफ़ ही करेगा ना? तो इस बार भी हम अपने देश के लिए, अपने परिवार के लिए, अपने बच्चों के लिए सभी नियम-कायदों का अच्छे से पालन करेंगे, प्रदूषण के ख़िलाफ़ हमने इस बार 15- प्वाइंट का एक एक्शन प्लान बनाया है, मुझे पूरा भरोसा है कि हम सभी मिलकर इस बार भी इसे कामयाब बनाएंगे, दिल्ली की हवा को हम इस बार और साफ़ करेंगे।

जय हिंदसर्दियां शुरु होने वाली हैं और हर बार हम देखते हैं कि सर्दियों में हमारी हवा में प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है। ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ़ दिल्ली में बढ़ता है, उत्तर भारत के हमारे दूसरे राज्यों में भी बहुत प्रदूषण हो जाता है।

वैसे तो हवा पर किसी का कंट्रोल नहीं है, हवा एक ऐसी चीज़ है जिसे कोई एक अकेला आदमी साफ़ नहीं कर सकता, लेकिन हम सब मिलकर अपनी हवा को साफ़ रखने की पूरी कोशिश करते हैं। आपने मुझे एक ज़िम्मेदारी दी है और इसके लिए मैं पूरी जी-जान से लगा हुआ हूं। हर छोटी से छोटी चीज़ पर मैं खुद नज़र रखता हूं। आपको पता है कि साल 2014 की तुलना में अपनी दिल्ली की हवा अब 30 प्रतिशत तक साफ़ हो गई है? इसके लिए हम सबने मिलकर मेहनत की है।


जैसे, दिल्ली में पहले बिजली चली जाती थी तो डीज़ल के जेनरेटर चलते थे, अब दिल्ली में हमने 24 घंटे बिजली कर दी है तो जेनरेटर चलाने की ज़रुरत ही नहीं पड़ती। हम खूब सारे पेड़ लगा रहे हैं, खूब सारी इलेक्ट्रिक बसें खरीद रहे हैं, आप भी मुझसे वादा कीजिए- अपने घर में अपनी अगली गाड़ी या स्कूटर इलेक्ट्रिक ही लाएंगे. इससे आपके पैसे की भी बचत होगी और प्रदूषण भी नहीं होगा। दिल्ली में कहीं कूड़ा जलते हुए देखें तो हमें बता देना। और हां ..इस बार भी हम सब पटाखे की जगह दिए जलाकर भगवान श्री राम जी का स्वागत करेंगे, एक दूसरे को मिठाई खिलाएंगे, मां लक्ष्मी जी की आरती करेंगे। हम सब अपने-अपने हिस्से का काम करेंगे।

इसी हवा में हमारे बुजुर्ग़ भी सांस लेते हैं, इसी हवा में हमारे बच्चे भी सांस लेते हैं, अब आप ही बताइए.. हमारे बच्चों से बढ़कर हमारे लिए कुछ है? अपने बच्चों के लिए, मां-पिताजी के लिए, उनकी सेहत के लिए हमें इस बार भी पूरी कोशिश करनी है। और जब हमारी हवा साफ़ होगी, और विदेश से कोई हमारे देश में आएगा तो हमारे देश की तारीफ़ ही करेगा ना? तो इस बार भी हम अपने देश के लिए, अपने परिवार के लिए, अपने बच्चों के लिए सभी नियम-कायदों का अच्छे से पालन करेंगे, प्रदूषण के ख़िलाफ़ हमने इस बार 15- प्वाइंट का एक एक्शन प्लान बनाया है, मुझे पूरा भरोसा है कि हम सभी मिलकर इस बार भी इसे कामयाब बनाएंगे, दिल्ली की हवा को हम इस बार और साफ़ करेंगे।

जय हिंद,सर्दियां शुरु होने वाली हैं और हर बार हम देखते हैं कि सर्दियों में हमारी हवा में प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है। ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ़ दिल्ली में बढ़ता है, उत्तर भारत के हमारे दूसरे राज्यों में भी बहुत प्रदूषण हो जाता है।

वैसे तो हवा पर किसी का कंट्रोल नहीं है, हवा एक ऐसी चीज़ है जिसे कोई एक अकेला आदमी साफ़ नहीं कर सकता, लेकिन हम सब मिलकर अपनी हवा को साफ़ रखने की पूरी कोशिश करते हैं। आपने मुझे एक ज़िम्मेदारी दी है और इसके लिए मैं पूरी जी-जान से लगा हुआ हूं। हर छोटी से छोटी चीज़ पर मैं खुद नज़र रखता हूं। आपको पता है कि साल 2014 की तुलना में अपनी दिल्ली की हवा अब 30 प्रतिशत तक साफ़ हो गई है? इसके लिए हम सबने मिलकर मेहनत की है।


जैसे, दिल्ली में पहले बिजली चली जाती थी तो डीज़ल के जेनरेटर चलते थे, अब दिल्ली में हमने 24 घंटे बिजली कर दी है तो जेनरेटर चलाने की ज़रुरत ही नहीं पड़ती। हम खूब सारे पेड़ लगा रहे हैं, खूब सारी इलेक्ट्रिक बसें खरीद रहे हैं, आप भी मुझसे वादा कीजिए- अपने घर में अपनी अगली गाड़ी या स्कूटर इलेक्ट्रिक ही लाएंगे. इससे आपके पैसे की भी बचत होगी और प्रदूषण भी नहीं होगा। दिल्ली में कहीं कूड़ा जलते हुए देखें तो हमें बता देना। और हां ..इस बार भी हम सब पटाखे की जगह दिए जलाकर भगवान श्री राम जी का स्वागत करेंगे, एक दूसरे को मिठाई खिलाएंगे, मां लक्ष्मी जी की आरती करेंगे। हम सब अपने-अपने हिस्से का काम करेंगे।

इसी हवा में हमारे बुजुर्ग़ भी सांस लेते हैं, इसी हवा में हमारे बच्चे भी सांस लेते हैं, अब आप ही बताइए.. हमारे बच्चों से बढ़कर हमारे लिए कुछ है? अपने बच्चों के लिए, मां-पिताजी के लिए, उनकी सेहत के लिए हमें इस बार भी पूरी कोशिश करनी है। और जब हमारी हवा साफ़ होगी, और विदेश से कोई हमारे देश में आएगा तो हमारे देश की तारीफ़ ही करेगा ना? तो इस बार भी हम अपने देश के लिए, अपने परिवार के लिए, अपने बच्चों के लिए सभी नियम-कायदों का अच्छे से पालन करेंगे, प्रदूषण के ख़िलाफ़ हमने इस बार 15- प्वाइंट का एक एक्शन प्लान बनाया है, मुझे पूरा भरोसा है कि हम सभी मिलकर इस बार भी इसे कामयाब बनाएंगे, दिल्ली की हवा को हम इस बार और साफ़ करेंगे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *