लखनऊ : महर्षि यूनिवर्सिटी आफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ की ओर से महर्षि स्टॉर्ट अप एक्सपो २०२३ का आयोजन दिनांक 3 नवंबर 2023 को किया गया। जिसमें देश और प्रदेश के विभन्न स्टार्ट अप से ने भाग लिया। उदयमिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सनातन परम्परा के अनुसार गुरु पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से किया गया, इस एक्सपो का उद्देश्य लोगों और विद्यार्थियों में नवाचार और उद्यमिता की निपुणता विकसित करना था। एक्सपो के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार के जॉइंट एक्सपोर्ट कमिशनर, श्री पवन अग्रवाल जी थे। उन्होनें नव उद्यमियों को स्टार्ट अप की बारीकियों और जोखिम के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और विद्यार्थियों को नई सोच से स्टार्ट अप शुरू करने की सलाह दी। एडुगोरिला के संस्थापक श्री रोहित मांगलिक ने विद्यार्थियों को अपनी सफलता और संघर्ष की कहानी के माध्यम से प्रेरणा दी। डा. अजय कुमार सिंह, हेड जोनल ऑपरेशन्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस और डेल टेक्नोलॉजी, इंडिया के ग्लोबल अकाउंट डायरेक्टर श्री अनय पाठक जी ने अपने भाषणों में रोजगार सृजन और उद्यमिता से जुड़ी हुई विभिन्न बातों को आकंड़ों के साथ लोगों को समझाया। प्रतिभागियों को महर्षि विश्विद्यालय के माननीय कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव और कुलपति प्रो. भानु प्रताप सिंह ने भी अपना आशीष वचन दिया। दोनों ने महर्षि यूनिवर्सिटी आफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी,लखनऊ के स्टार्ट अप विज़न का एक खाका प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन डीन एकेडेमिक्स डा. सपन अस्थाना ने दिया, इस अवसर पर, महर्षि विद्या मंदिर के प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव, विश्विद्यालय की एडमिशन हेड, प्रियंका चटर्जी और इन्क्यूबेशन सेल के प्रबंधक पुनीत पांडे, समेत, विश्विद्यालयके सभी संकायाध्यक्ष, शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे। सभी गणमान्य व्यक्तियों और उपस्थित लोगों ने एक्सपो में आये विभिन्न स्टार्ट अप स्टालों का दौरा भी किया।