रिपोर्ट : चंद्रपाल मौर्य
रामपुर : 100 ग्राम वजनी पीली धातु बिस्कुटनुमा एक पीस, 35000 रुपये व एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर और एक कार बरामद। 15 दिन पहले रात्री मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मेंमिलक पुलिस एव एसओजी टीम के द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में तस्करी के सोने के लुटेरे पांच लोगों शफीक उर्फ गटुआ इन्तकाब एवं मौ0 दानिस और मौ0जिशान मौ0 रिजवान दो अद्द अण्डाकार गोले वजनी 558 ग्राम पीली धातु, 13 लाख 50 हजार रूपये व नाजायज तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मिलक कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अभियोग उपरोक्त की विवेचना के क्रम में पुलिस को द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आपके थाना पर लूटपाट के मुकदमे से संबंधित जो अभियुक्त जावेद निवासी ग्राम लालूनगला थाना शहजाद नगर फरार चल है वह अपनी कार ग्लेंजा ट्वेयटा रंग नीला से रठौण्डा की तरफ से मिलक की ओर आ रहा है जो कहीं जाने की फिराक में है। जिसके साथ लूटपाट का सोना खरीदने वाला सुनार हाजी शाहिद निवासी बुलबुले खाना बाजार सीताराम तुर्कमान गेट थाना चाँदनी महल पुरानी दिल्ली-छ भी साथ में है।
पुलिस द्वारा उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए। मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गयी सूचना के आधार पर रठौण्डा रोड़ पर बिलासपुर पुल के कुछ आगे खाता नगरिया मोड़ पर चैकिंग की जाने लगी तथा मुखबिर पेड़ की आड़ लेकर खड़ा हो गया । कुछ समय बाद एक कार ग्लेंजा ट्वेयटा रंग नील रठौण्डा की तरफ से मिलक की ओर आती हुई दिखायी दी जिसे मुखबिर ने दूर देखकर बताया कि जिस गाड़ी के संबंध में मेरे द्वारा सूचना दी गयी थी यह वही गाड़ी है और मुखबिर सूचना देकर चला गया । पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बतायी गयी कार को जैसे ही रूकने के लिए इशारा किया तो कार चालक कार को रोककर पीछे मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा।
तभी पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार की घेराबन्दी की गयी पुलिस से अपने आप को घिरता देख कार में बैठे दोनो व्यक्ति कार की दरवाजा खोलकर भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर खाता नगरिया मोड़ से करीब 50 कदम की दूरी पर भागने का मौका दिये बगैर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । जामा तालासी गिरफ्तार शुदा से व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति कार चालक ने अपना नाम जावेद निवासी ग्राम लालूनगला थाना शहजादनगर बताया जिसकी जामा तलाशी से 35000/- रुपये (पाँच-पाँच सौ के कुल 70 नोट), एक एदद नाजायज तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद आधारकार्ड बरामद हुआ तथा पकड़े हुए दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम हाजी शाहिद निवासी बुलबुले खाना बाजार सीताराम तुर्कमान गेट थाना चाँदनी महल पुरानी दिल्ली-छ बताया जिसकी जामा तलाशी से पीली धातु बिस्कुटनुमा आयताकार एक पीस व 5000/- रुपये बरामद हुए जिन्हें वापस दिया गया ।
पकड़े गये दूसरे व्यक्ति हाजी शाहिद से बरामद सोने के बिस्कुट के संबंध में जानकारी की गयी तो बताया कि साहब यह सोने का बिस्कुटनुमा पीस है जिसका वजन करीब 100 ग्राम है यह वही सोने का पीस है।