Friday , November 22 2024
Breaking News

फ़िल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद पर लटकी अदालती फैसले की तलवार, आचार संहिता मामले में 11 को आ सकता कोर्ट का फैसला

रिपोर्ट : राहुल मौर्य

रामपुर। मशहूर फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयप्रदा पर अदालती फैसले की तलवार लटक रही है। दरअसल, रामपुर से पूर्व सांसद जयप्रदा ने सन 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ा था। इस दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला रामपुर के कैमरी थाने में दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई रामपुर के एमपी एमएलए विशेष अदालत में चल रही थी जिसमें दोनों पक्षों की दलीलों की सुनवाई हो चुकी है और 313 के तहत बयान भी अदालत में दर्ज हो चुके हैं। अब इस मामले में 11 जुलाई को फैसले के लिए तारीख है।


इस विषय पर वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि वर्ष 2019 में थाना केमरी पर जयप्रदा नाहटा के विरुद्ध एनसीआर नंबर 37/2019 धारा 171g आईपीसी पंजीकृत हुआ था। यह मामला चुनाव आचार संहिता उलंघन से संबंधित था। सोमवार को यह मामला बहस में नियत था दोनों पक्षों द्वारा बहस की गई है। पत्रावली 11 जुलाई को निर्णय के लिए नियत की गई है। और 11 जुलाई को जयप्रदा के मामले में फैसला आएगा। जयप्रदा के विरुद्ध दो मामले थे। यह मामला केमरी थाने में दर्ज हुआ था। एनसीआर नंबर 37/2019 में फैसला आना है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *