यूपी के हाथरस में साकार विश्व हरि यानी भोले बाबा के सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच आज समापन के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 134 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जब बाबा ने अपना प्रवचन खत्म किया तो लोगों में उनके चरणों की धूल माथे पर लगाने की होड़ मच गई. इस वजह से 50 हजार लोगों से भरे पंडाल में भगदड़ मची और लोगों की बड़ी संख्या में मौत हो गई. सीएमओ डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने मौत के आंकड़ों की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि सत्संग में भीषण गर्मी की वजह से भक्तों की स्थिति खराब हो गई. सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे कई लोगों ने
सत्संग में हिस्सा लेने पहुंची एक महिला ने बताया, ‘हम कई लोगें के साथ एक गाड़ी में सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे थे. लेकिन अब हमें पता नहीं है कि कुल कितने थे, लेकिन मैं एक बात कह सकती हूं कि हमारे साथ कई लोग थे. सभी एक-दूसरे पर चढ़ रहे थे. एक दूसरे को धक्का दे रहे थे, जिसमें कई लोग दब गए. सत्संग समाप्त होने के बाद जब हम जा रहे थे, तभी लोग एक दूसरे को धक्का देने लगे. एक-दूसरे को कुचलने लगे.’
वहीं सत्संग में हिस्सा लेने पहुंची ज्योति नाम की युवती ने भी वहां की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा, ‘हम कई लोगों के साथ सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वहां बहुत सारे लोग थे. शुरू में तो सब कुछ ठीक ही था, लेकिन सत्संग समाप्त होने के बाद सभी लोग एक दूसरे पर चढ़ गए. पता ही नहीं चला कि ये सब कैसे हो गया. हमें बाहर निकलने की जगह ही नहीं मिल पा रही थी. सत्संग में कई लोग शामिल थे, जिसमें कइयों की मौत हो चुकी है.’
अस्पताल में लगा लाशों का ढेर
सत्संग में हिस्सा लेने वाले लोगों ने अस्पताल की अव्यवस्था पर भी आक्रोश जताया. लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर में लाशों का ढेर पड़ा हुआ है, लेकिन एक भी डॉक्टर किसी का भी उपचार करने के लिए तैयार नहीं हुए. अस्पताल में महज एक ही डॉक्टर है. लोगों ने अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह सब कुछ हआ. लोगों ने कहा कि कल रात से ही रोड पर जाम लगा हुआ था. पुलिस ने वो जाम खुलवा दिया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
भोले बाबा का असली नाम सूरजपाल है. वह मूल रूप से कांशीराम नगर (कासगंज) में पटियाली गांव का रहने वाला है. पहले वह उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था. लेकिन 18 साल की नौकरी के बाद वीआरएस ले लिया. इसके बाद वह अपने गांव में ही झोपड़ी बनाकर रहने लगा और साथ ही यूपी के अलावा आसपास के राज्यों में घूम कर लोगों को भगवान की भक्ति पढ़ाने का काम करने लगा.
सूरजपाल से बन गया साकार विश्व हरि
सूरजपाल ने बाबा का चोला ओढ़ने के बाद अपना नाम बदलकर साकार विश्व हरि कर लिया. उनके समर्थक उसे भोले बाबा के नाम से पुकारते हैं. पटियाली के पास सूरज पाल ने अपना आश्रम बनाया हुआ है. भोले बाबा के अनुयायियों की तादाद लाखों में बताई जाती है. सवाल-जवाब के डर से वह कभी मीडिया के सामने नहीं आता है और उसके आश्रमों और सत्संगों का सारा काम उसके चेले संभालते हैं. वह कोट- पैंट और टाई लगाकर अपने समर्थकों को संबोधित करता है. प्रवचन के दौरान वह अपनी पत्नी को भी मंच पर बिठाता है.
भगदड़ के लिए ये हैं बड़े गुनाहगार
उसने अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए एक संस्था भी बना रखी है, जिसका नाम मानव मंगल मिलन सद्भावना समिति है. इस समिति की ओर से 2 जुलाई को हाथरस में सिकंदराराऊ के फुलरई गांव में एक दिन का सत्संग बुलाया गया था. इस सत्संग के आयोजन में महेश चंद्र, अनार सिंह, संजू यादव, चंद्रदेव और रामप्रकाश ने प्रमुख भूमिका निभाई और सोशल मीडिया के जरिए तमाम प्रचार करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को सत्संग में पहुंचने की अपील की गई.