खेत में धान के बिचड़ा उखारने के दौरान वज्रपात गिरने से महिला की मौत


संवाददाता -मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : वैशाली जिले की पातेपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर पंचायत के कुसाही गांव में खेत में धान के बिचड़ा उखारने के दौरान वज्रपात गिरने से महिला बुरी तरह झुलस गई, जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जाता हैं कि पातेपुर थाना क्षेत्र के कुसाहि गांव निवासी कमलेश राय की 40 वर्षीय पत्नी रीता देवी खेत में धान के बिचड़ा उखाड़ रही थी उसी दौरान उसके ऊपर वज्रपात गिरा और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

https://twitter.com/KarmakshetraTV/status/1809500480000626941?t=VM0LRy_I-iUIvYGZ1VQr2g&s=19

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

Related Articles

Back to top button