मुरादाबाद के खादर क्षेत्र में लगातार वर्षा होने से बारिश का पानी खेतों में भरा, फसल खराब

रिपोर्ट : बिजेंदर

मुरादाबाद : वर्षा होने के कारण वर्षा का पानी रामगंगा नदी से निकलकर खेतों में फैलना शुरू हो गया, जहां पर धान की फसल लगती थी वह नहीं लग पा रही है और गन्ने की फसल को भी भारी नुकसान होने की संभावना है।

तहसील क्षेत्र के बहादुरपुर, गोपालपुर, बेगमपुर, मिश्रीपुर, महममूदपुर कलमी, भैसली जमालपुर, बीबीपुर, सालवा, छज्जूपुरा दोयम, खेमपुर सैफुल्लापुर, गांवड़ी, मुजफ्फरपुर टांडा, शेरपुर रुस्तमपुर, चैदरी अकबरपुर, सलेमपुर, मोढी हजरतपुर, मुस्तफापुर, मंजीरा खंडसाल, मल्लहीवाला, हसन गाड़ी, गाजीपुर खादर, दरियापुर, चेकफेरी, पायंदापुर, रामसराय आदि गांव के ग्रामीण और किसानों की चिंता बढ़ गई है।

बाढ खंड के अधिकारी के अधिकारी यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि दम का पानी ओवर होने पर ही रामगंगा नदी में छोड़ा जाएगा । फिलहाल वाढखंड के अधिकारियों ने रामगंगा नदी में बाढ़ आने से और कोई तैयारी नहीं की है। बहादर क्षेत्र के किसानों का कहना है कि नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे फसल को काफी नुकसान होगा।

Related Articles

Back to top button