Sunday , November 24 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री द्वारा नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सजीव प्रसारण



रामपुर स्तरीय कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

स्तरीय कार्यक्रम में 60 नवनियुक्त लेखपालों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र


रिपोर्ट : सलमान खान

रामपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत नवनियुक्त 7,720 लेखपालों के नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम लोक भवन में सम्पन्न हुआ, जिसका सजीव प्रसारण व जनपद स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी और जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। जनपद रामपुर स्तरीय कार्यक्रम में रामपुर जिले के 59 नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए और रामपुर जिले के 1 लेखपाल को लोक भवन में नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ, इस प्रकार कुल 60 लेखपालों को जिले में तैनाती मिली है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी ने अपने संबोधन में नव नियुक्त लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग और प्रशासन की सबसे मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में लेखपालों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी अपने सकारात्मक कार्यों से आमजनमानस को सहयोग प्रदान करें। शासन-प्रशासन और समाज के हित में कार्य करें साथ ही ऐसा कोई कार्य न करें जिससे शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो। कार्यक्रम के दौरान रामपुर डीएम जोगिन्दर सिंह ने नवनियुक्त लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है की आप सभी को जनता के बीच रहकर उनकी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। बिना किसी शर्त के व सम्मानपूर्वक अपनी सेवाएं दें। किसी के दबाव में आकर या प्रलोभन में पड़़कर कभी कोई गलत कार्य न करें और अपनी रिपोर्ट ससमय व सही ही लगायें, जिससे कि आगे की कार्यवाही तेजी से हो सके और आमजनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। जबकि रामपुर डीएम जोगिन्दर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो सिखाया जाए उसे पूरी मेहनत और लगन से सीखने का प्रयास करें, अच्छा प्रदर्शन करें, जो भी कार्य आपको दिए जाएं उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ करें। अंश निर्धारण, जमीन की पैमाइश, खसरा, खतौनी, पट्टे का सत्यापन आदि सीख लें, जिससे फील्ड में काम पूरी निष्पक्षता व मजबूती से कर सकें।

रामपुर डीएम जोगिन्दर सिंह ने निर्देश दिए कि जनपद रामपुर स्तर पर नव नियुक्त लेखपालों के प्रशिक्षण का कार्य एक रोस्टर बनाकर प्रारंभ कराया जाए, जिनकी समय सीमा निर्धारित होनी चाहिए और जिले में दो से तीन घंटे तक क्लास अवश्य करायें। यह प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो जाये और बीच-बीच में उनकी परीक्षा भी लेते रहें, जिससे उनके कार्य में पारदर्शिता लाई जा सके। गोविन्द सिंह, प्रवेश कुमार, तैय्याब बी, नासिर अली, योगेन्द्र कुमार, अभय गंगवार, विवेचना सागर, जसविन्द्र सिंह, कुमार गौरव गंगवार, रविन्द्र सिंह, अमर प्रताप सिंह, विपिन कुमार त्रिपाठी, सतीश चन्द्र को बिलासपुर तहसील विकिल चौधरी, देवेन्द्र कुमार, सलीम अहमद, सचिन कुमार, मोहित कुमार, अंकुश यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह, राहुल कुमार, धीरज सिंह वर्मा को मिलक तहसील सुभाष चन्द्र, शिवराज, रामदीप सिंह, इन्तेजार, मनोज पाल, रोहित कुमार, विजय प्रताप, अमित कुमार तिवारी, रामकिशोर सिंह, अनिल कुमार भारद्वाज, शलभ त्रिपाठी को शाहबाद तहसील, सोनिका चन्द्रा, मनीष कुमार राजपूत, विशाल राजपूत, आकाश कुमार, बॉबी आनन्द, पंकज कुमार को सदर तहसील, खुशनुमा, चन्द्रपाल सिंह, रूप किशोर पाली, सुमित सिंह, विकास कुमार, राजेश कुमार सिंह, आदित्य सिंह, राकेश कुमार, दीपक कुमार सागर, ऋषिकान्त शुक्ला को स्वार तहसील एवं आस्था मौर्य, विनोद कुमार, नेहा राठौर, सीमा, विवेक सिंह, संजीव कुमार, मोनिश रजा, धर्मवीर, अरूण सिंह, अंकित पोरवाल तथा विशेश्वर दयाल दीक्षित को टांण्डा तहसील आवंटित किया गया है।
कार्यक्रम में सीडीओ नन्दकिशोर कलाल, रामपुर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) श्री हेम सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *