बाजपुर पुलिस ने 5 किलों डोडा पोस्त के साथ भेजा एक तस्कर को जेल


रिपोर्ट :  सलमान खान

बाजपुर सीओ अन्न राम आर्य ने घटना का खुलासा करते हुए बताया साँय कालीन चैकिंग के दौरान केशोवाला रोड़ पर मजार से आगे राणा फार्म के पास हाइवे पर एक बाइक सवार को पकड़ा जिसने अपना नाम शिशुपाल 30 वर्ष पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी ग्राम औरंगाबाद पो0ओ0 केशरपुर सिरौली कोतवाली आंवला तहसील जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया इसके कब्जे से 4 किलो 996 ग्राम डोडा पोस्त के साथ बाइक की बरामदगी हुई है।

पुलिस ने तस्कर शिशुपाल को गिरफ्तारी के आधार पर बाजपुर कोतवाली में मुकदमा धारा 8/15/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम शिशुपाल को न्यायालय पेश किया जहां से पुलिस ने तस्कर शिशुपाल को हल्द्वानी उप कारागार जेल भेज दिया।

एक तस्कर शिशुपाल द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त डोडा पोस्ट बरेली अपने गाँव में कुछ लोगो द्वारा खेती करना बताया और उन्ही खेतो में से थोड़ा-थोड़ा बीन कर इकट्ठा कर बन्नाखेडा चौकी क्षेत्र में बेचने के लिये लाना बताया। पुलिस टीम एसएसआई विनोद फर्त्याल, उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी, एएसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल गोविन्द प्रसाद, प्रभात चौधरी, पवन कुमार, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button