दस्तक अभियान के तहत डॉक्टर बासित अली ने किया लोहा गांव में भ्रमण



रिपोर्ट : चंद्रपाल मौर्य

मिलक (रामपुर) : संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान  के क्रम में सोमवार को चिकित्सा प्रभारी डा० बासित अली और बी० सी०पी०एम० इरफान अहमद के द्वारा क्षेत्र के ग्राम-लोहा भोलानाथ में भ्रमण किया गया। ग्राम बासियों से मिलकर बुखार व अन्य संचारी रोगों के विषय में जानकारी प्राप्त की।

ग्राम बासियों को साफ-सफाई, मच्छर दानी के उपयोग ओ० आर०एस० के उपयोग के उपयपेच्य विषय में जानकारी दी गई। दस्त से बचाव के विषय में जानकारी दी गई। और संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम’ एव उपचार के बारे में बताया गया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ  बासित अली ने बताया कि आशा घर घर जाकर बुखार के रोगियों की तलाश करेंगी और जांच कराएंगी।

Related Articles

Back to top button