सड़क दुर्घटना में घायल युवक के इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा SH-49 पर सोमवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया था। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जहां उसे आनन-फानन में पीएचसी पातेपुर में भर्ती कराया गया था।जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया था। वहीं उसके परिजनों ने पटना एम्स में भर्ती करवाया था। जहां उसका इलाज चल रहा था।

इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नगर पंचायत पातेपुर के वार्ड 6 निवासी नंदलाल सिंह के पुत्र विक्रम कुमार उर्फ विक्की कुमार के रूप में की गई हैं। वही मृतक के शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो रखा हैं। हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा था।

Related Articles

Back to top button