Saturday , November 23 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त


जिला से तीन योग्य व्यक्तियों को किया जाएगा नामांकित


रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

हाजीपुर : देश में मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन प्राप्त किया जा रहा है |आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल http://awards.gov.in पर प्राप्त किए जाएंगे | पोर्टल पर दो विकल्प हैं यानी या तो आवेदक बच्चा स्वयं भर सकता है या कोई अन्य अर्थात् माता-पिता /अधिकारी/ शिक्षक आदि भी बच्चे को नामांकित कर सकते हैं |ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2024 है |
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण,कला व संस्कृति तथा नवाचार में उत्कृष्टता के लिए युवा बच्चों को प्रदान किया जाता है | यह उन बच्चों को दिया जाएगा, जिनकी आयु 31 जुलाई, 2025 को 5 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम हो  तथा जो भारत के नागरिक हैं ।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा यह पुरस्कार दी जाती है | जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला सूचना व जन संपर्क पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश  दिया है कि भारत सरकार के इस राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना का जिला के सभी प्रखंडों , गांवों एवं पंचायत में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें ताकि योग्य उम्मीदवारों द्वारा अधिक- से- अधिक आवेदन किया जा सके।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *