Sunday , November 24 2024
Breaking News

कौशल विकास केंद्र के पास एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ


रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : वैशाली जिले की पातेपुर के मालपुर पंचायत स्थित कौशल विकास केंद्र के पास एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया. केंद्र का उद्घाटन दीक्षा ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्री राम वंशज के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह, एसबी आई शाखा मालपुर के उप प्रबंधक मनोज कुमार, कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक दीपक कुमार, गौरव कुमार, जिला समन्वयक चंदन कुमार स्थानीय मुखिया जिबच्छ राय, सरपंच पारो राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काट कर किया.

सीएसपी के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि अमित कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सीएसपी के खुलने से खासकर महिला ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी. महिलाओं को शहर या चौक चौराहों पर आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसके साथ ही बैंक में लंबी लाइन लगने के कारण समय भी बर्बाद होता था. गांव में बैंक की सुविधा मिलने से आम लोगों को भी बैंक से लेन देन करने में सहुलियत होगी. इस दौरान एसबीआई के उप प्रबंधक ने बताया कि बैंक पर अधिक लोड के कारण लोगों के समय की काफी बर्बादी होती थी. ग्राहकों को सीएसपी के माध्यम से एक ग्राहक एक बार में तीस हजार रुपये तक जमा या निकासी कर सकता है. ग्रामीण क्षेत्र में बैंक की सुविधा मिलने से लोगों को अन्य सुविधाएं आसानी से मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि सीएसपी के माध्यम से ग्राहकों को सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधा मिलेगी. खाता खुलवाने से लेकर जमा-निकासी के साथ ई-केवाईसी आदि की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. कार्यक्रम के दौरान संचालक अजय कुमार ने लोगों को बैंकिग सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने पौधारोपन कर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया. इस दौरान मुन्नू कुमार, अनिल कुमार ठाकुर, अवधेश झा, सुनील तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *