Thursday , September 19 2024
Breaking News

मिशन 100 डेज के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें: डीएम वैशाली

प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति समीक्षा, सभी लाभुकों को शत-प्रतिशत आवास की स्वीकृति सुनिश्चित करें: डीएम यशपाल मीणा


जिला: वैशाली, बिहार
रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार

वैशाली के जिलाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के अंतर्गत मिशन 100 डेज में जिले को 100% लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने देर शाम जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) में योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में डीडीसी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, आवास पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक, और डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल थे।

बैठक से अनुपस्थित रहने वाले राजापाकर और हाजीपुर के बीडीओ से जिलाधिकारी ने शोकॉज नोटिस मांगने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 में वैशाली जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 4004 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को ध्यान में रखते हुए 40% लाभार्थियों को शामिल किया गया है।

डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि 15 सितंबर तक सभी लाभार्थियों को आवास की स्वीकृति एवं प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान सुनिश्चित करें। साथ ही, 100 दिनों के भीतर सभी स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। अभी तक 3718 लाभार्थियों को आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है, जो कि राज्य द्वारा निर्धारित 92.86% लक्ष्य है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !