गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘The Sabarmati Report’ का विशेष प्रदर्शन लाल दरवाजा स्थित सुहानिसी सिनेमा हॉल में किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, भाजपा जिला अध्यक्ष और भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
फिल्म देखने के बाद डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा कांड (Godhra Incident) के दौरान साबरमती एक्सप्रेस में हुए भयावह हादसे पर आधारित है। उन्होंने बताया कि फिल्म में उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सच्चाई को बेहद संवेदनशीलता और गरिमा के साथ प्रस्तुत किया गया है।
सांसद ने कहा, “इस फिल्म ने उन घटनाओं को उजागर किया है जो आज तक देश के अधिकांश लोगों से छिपाई गई थीं। यह फिल्म उन 59 निर्दोष पीड़ितों की कहानी बताती है, जिन्हें न्याय नहीं मिल सका। चाहे कोई कितना भी ताकतवर इको सिस्टम (ecosystem) हो, सच्चाई को हमेशा के लिए छुपाया नहीं जा सकता।”
डॉ. बलवंत ने फिल्म निर्माता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही साहस के साथ सच्चाई को सामने लाने का कार्य किया है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘The Sabarmati Report’ ने एक नए तरीके से न्याय और सच की लड़ाई को सामने रखा है। यह फिल्म उस घटना का सच उजागर करती है, जो पूरे देश के लिए एक गहरा आघात था।
फिल्म प्रदर्शन के बाद डॉ. बलवंत ने करंडा मैनपुर में दिव्य ज्योति संस्था द्वारा आयोजित श्री हरिकथा (Shri Hari Katha) कार्यक्रम में भाग लिया और पूजा-अर्चना की।