बाराबंकी। शनिवार को राजकीय हाई स्कूल मित्तई, देवा बाराबंकी में जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन और प्रधानाध्यापिका दीपमाला वर्मा के कुशल नेतृत्व में “पंख पोर्टल एवं करियर काउंसिलिंग तथा तनाव प्रबंधन कार्यक्रम” के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों की टीम ने विद्यार्थियों को करियर निर्माण, तनाव प्रबंधन और उच्च शिक्षा के अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। इसके बाद प्रधानाध्यापिका दीपमाला वर्मा ने राजकीय पॉलिटेक्निक, कुर्सी रोड बाराबंकी के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह का स्वागत किया। साथ ही पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता अमित मिश्रा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), पंखुड़ी किशोर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) और लीना चौधरी (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) का स्वागत विद्यालय की शिक्षिकाओं आरती चौधरी, अनीता रावत और सालोनी अरोड़ा ने बैज लगाकर किया।
कार्यशाला में प्रधानाध्यापिका दीपमाला वर्मा ने करियर गाइडेंस प्रोग्राम के तहत चलाए जा रहे करियर क्लब, करियर हब, पंख पोर्टल, करियर कार्ड्स, शिक्षक-अभिभावक संघ बैठकों और करियर काउंसिलिंग प्रकोष्ठ की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने के महत्व पर जोर दिया।
विशेषज्ञ प्रवक्ता अमित मिश्रा ने विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व तनाव प्रबंधन और उसके उपायों पर चर्चा की। उन्होंने पॉलिटेक्निक और आईटीआई में प्रवेश के लिए उपलब्ध अवसरों पर भी प्रकाश डाला। इसके बाद पंखुड़ी किशोर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र जीवन जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय है। उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव रहित होकर बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दी।
लीना चौधरी ने गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को खुश रहने और तनाव दूर करने के उपाय सिखाए। उन्होंने परीक्षा फॉर्म भरने की शुद्धता और प्रमाण पत्रों से संबंधित संभावित तनाव से बचने के तरीके बताए।
K
राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए नकारात्मक ऊर्जा से बचने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति आपके आत्मविश्वास और कार्यक्षमता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों और करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में अभिभावकों को भी करियर गाइडेंस और पंख पोर्टल के उद्देश्यों के बारे में जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने अभिभावकों से संवाद कर उनके बच्चों के करियर विकल्पों पर चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को करियर चुनाव के दूसरे चरण में अपनी पसंद के करियर और उससे संबंधित अध्ययन विषयों की योजना पंख डायरी पर अंकित करने का निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाध्यापिका दीपमाला वर्मा ने स्मृति चिह्न के रूप में राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को एक पौधा भेंट किया।
राजकीय हाई स्कूल मिताई में “पंख पोर्टल” कार्यक्रम संपन्न, करियर गाइडेंस और तनाव प्रबंधन पर हुआ विशेष सत्र
Tags Amit Mishra Ashok Kumar Singh Barabanki Career Guidance Career Options Deepmala Verma Exam Preparation Government Polytechnic Kursi Road Higher Education Leena Chaudhary Mitai High School Pankh Portal Pankhuri Kishore Stress Management Teacher-Parent Association