ग्राम कंचनपुर में ‘आराधना द ग्रेट नालेज स्मार्ट लाइब्रेरी’ का उद्घाटन
Report By:आसिफ अंसारी
चोचकपुर-करंडा मार्ग पर स्थित ग्राम कंचनपुर में ‘आराधना द ग्रेट नालेज स्मार्ट लाइब्रेरी’ का भव्य उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने फीता काटकर किया। इस लाइब्रेरी में 80 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था है और 50 से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों का समृद्ध संग्रह उपलब्ध है।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि इस तरह की लाइब्रेरी से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को इससे सही मार्गदर्शन और एकाग्रचित होकर पढ़ने का माहौल मिलेगा। उन्होंने युवाओं को मोबाइल की लत छोड़कर किताबों से जुड़ने का आह्वान किया।
लाइब्रेरी के प्रबंधक अंकित चौधरी और उनकी टीम ने इस पहल को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर दधिबल चौधरी, सुजीत निषाद, अमित श्याम प्रजापति, तेजप्रकाश कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके बाद डॉ. संगीता बलवंत ने पूर्व सभासद संजय चौरसिया के पिता के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आराधना द ग्रेट नालेज स्मार्ट लाइब्रेरी जैसे प्रकल्प ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित कर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास कर रहे हैं।