नंदगंज में “अंकुरण 2025” विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

नंदगंज में “अंकुरण 2025” विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

गाजीपुर, नंदगंज। रेनबो मॉडर्न स्कूल नंदगंज में शुक्रवार को विज्ञान और कला प्रदर्शनी “अंकुरण 2025” का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने विज्ञान और कला के उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करते हुए कुल 56 मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडलों में गैजेट पारदर्शी सिक्योरिटी, कार्बन प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक हीटर, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, महाकुंभ, औषधीय पौधे जैसे अनेक रचनात्मक और नवाचारी मॉडल शामिल थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संगीता बलवंत (सांसद, राज्यसभा) ने विशेष रूप से औषधीय पौधों और महाकुंभ मॉडल की प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, डॉ. ईराज राजा ने गैजेट फॉर सिक्योरिटी और बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ मॉडल को सराहा। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने ऑटोमेटिक हीटर और औषधीय पौधों के प्रति बच्चों के प्रयास को राष्ट्रहित में उपयोगी बताया।
प्रदर्शनी में आए अतिथि, जज और अभिभावकों ने छात्रों की प्रतिभा और उनकी रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका कौशल निखरता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार जायसवाल, प्रधानाचार्य बिना जायसवाल, ए.के. शर्मा, मयंक जायसवाल, पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, निर्भय नारायण, और सभी शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। मुख्य अतिथियों का स्वागत क्रमशः ए.के. शर्मा, अयूब खान, और अरुण जायसवाल ने किया।
अध्यक्षता राजकिशोर प्रसाद जायसवाल ने की। अंत में सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस प्रदर्शनी ने न केवल बच्चों की रचनात्मकता को उजागर किया, बल्कि राष्ट्रहित में उपयोगी नवाचारों की झलक भी पेश की। इस तरह के आयोजन बच्चों को भविष्य में देश का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं।