उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने चलाया हेलमेट जागरूकता अभियान, निशुल्क हेलमेट किए वितरित

Report By : राहुल मौर्य
मसवासी (रामपुर): सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को रोका गया और हेलमेट पहनने के फायदे समझाए गए। साथ ही, निशुल्क हेलमेट भी वितरित किए गए।
युवाओं में लापरवाही से बढ़ रहे हैं सड़क हादसे
आजकल 18 से 25 वर्ष के युवाओं में ओवरटेकिंग, ट्रिपल राइडिंग, कानों में ईयरफोन लगाकर या मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाने जैसी लापरवाह आदतें बढ़ रही हैं। इसी वजह से सड़क दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, हेलमेट न पहनने की वजह से दुर्घटनाओं में सिर की चोटें गंभीर होती हैं, जिससे मृत्यु की संभावना अधिक हो जाती है।
सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी
अभियान में मौजूद अधिकारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
अभियान में रहे ये प्रमुख लोग शामिल
इस मौके पर स्वार कोतवाल श्री कुलदीप सिंह, मसवासी चौकी इंचार्ज श्री अजय शुक्ला, उप निरीक्षक श्री मनोज मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता, महामंत्री विनोद पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजनन्दन सागर, उपाध्यक्ष अनिल दिवाकर, इरशाद अहमद सिद्दीकी, सुमित यादव, राकेश मौर्या, वसीम अहमद, जमीर अहमद, मंत्री अज़ीम अहमद सिद्दीकी, रवि मौर्य, शोएब अहमद, योगराज दिवाकर समेत अन्य व्यापारियों ने भी अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
सुरक्षा ही पहला कर्तव्य
व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने कहा, “सड़क पर सुरक्षित रहना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। हेलमेट पहनना सिर्फ एक कानून नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने का जरिया है।”
हेलमेट पहनो, सुरक्षित रहो! – इसी संदेश के साथ यह अभियान पूरा हुआ।