शिक्षक डब्लू कुमार पांडे को नम आंखों से दी गई विदाई

Report By : तारकेश्वर प्रसाद
आरा बिहार : भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड स्थित रामस्वरूप राम लहर त्रिपाठी संस्कृत उच्च विद्यालय, कायमनगर में शिक्षक डब्लू कुमार पांडे के सम्मान में एक भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, सहकर्मी शिक्षक और सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान प्रधानाचार्य श्री राजेश त्रिपाठी ने श्री पांडे को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षक पांडे के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी सेवाएं विद्यालय और छात्रों के लिए प्रेरणादायक रही हैं।

इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक श्री आशुतोष पाठक, श्रीमती सोनी कुमारी, श्रीमती शाहिनी सिन्हा, श्रीमती प्रीति कुमारी सहित सेवानिवृत्त शिक्षक श्री जय किशोर तिवारी, श्री रणवीर कुमार पांडे और श्री नवल किशोर तिवारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने संबोधन में श्री पांडे के समर्पण और अनुशासन की सराहना की।
विद्यालय के छात्रों ने भी अपने प्रिय शिक्षक के प्रति आभार प्रकट किया और उन्हें यादों और शुभकामनाओं के साथ विदा किया। विदाई समारोह का समापन आत्मीय माहौल में हुआ, जहां उपस्थित जनों ने उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।