जिलाधिकारी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, लाभुकों से लिया फीडबैक

Report By : मृत्युंजय कुमार

वैशाली : जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की और योजनाओं के लाभुकों से संवाद कर फीडबैक लिया। बैठक में जिले के कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस समीक्षा बैठक में हर घर नल जल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित कई योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इन योजनाओं के लाभुकों से बातचीत कर उनके अनुभव और समस्याओं को जाना।

संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की एक लाभुक महिला ने इस योजना को कारगर बताते हुए सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया। यह योजना गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है। इसके तहत पात्र महिलाओं को 5,000 रुपये की नकद राशि दी जाती है, जिससे उनकी गर्भावस्था और प्रसव के दौरान पोषण व देखभाल सुनिश्चित हो सके।

बैठक में एसडीएम महुआ, डायरेक्टर डीआरडीए, डीआईओ (एनआईसी), जीएम (डीआईसी), कार्यपालक अधिकारी (नगर), डीपीएम (आयुष्मान योजना), कार्यपालक अभियंता (पीएचईडी), कोऑर्डिनेटर (आईसीडीएस) सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक सही समय पर पहुंचे और लाभुकों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागीय समन्वय और सतत निगरानी पर जोर दिया।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button