गन्ना किसानों के विकास को लेकर सहकारी समिति की बैठक संपन्न

Report By : राहुल मौर्य
रामपुर : शनिवार को सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रांगण में प्रबंध कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रजनीश कुमार पटेल ने की, जिसमें उपाध्यक्ष प्रेमपाल कश्यप, संचालक शिवचरनलाल, रामौतार, लालदेई, सुशीला देवी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन समिति सचिव के. जी. गौतम ने किया।
बैठक में गन्ना किसानों के हितों पर विस्तार से चर्चा की गई। रजनीश कुमार पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि शासन की प्राथमिकताएं ही हमारी प्राथमिकता हैं। उन्होंने चीनी मिलों को निर्देशित किया कि गन्ना किसानों को समय पर भुगतान किया जाए और शासन द्वारा तय मानकों के अनुरूप कार्य किया जाए।
बैठक में गत पुष्टि, फरवरी 2025 तक के व्यय की स्वीकृति, और आगामी वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। समिति की आय बढ़ाने के लिए कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसमें उर्वरक बिक्री केंद्रों पर किसानों के लिए उर्वरक एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। साथ ही, गन्ने की नई प्रजातियों के प्रचार-प्रसार और वैज्ञानिक विधियों से गन्ने की बुवाई व पेडी प्रबंधन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने पर विचार किया गया।
बैठक में धमोरा खाद गोदाम की टूटी हुई बाउंड्री वॉल, कार्यालय के मुख्य गेट के निर्माण, और खाद गोदाम की रंगाई-पुताई कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। समिति ने सर्वसम्मति से इन प्रस्तावों को स्वीकार किया और जल्द से जल्द कार्यान्वयन का आश्वासन दिया।