रामपुर में दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म: आरोपी मामा फरार

Report By : राहुल मौर्य

रामपुर में दो साल की मासूम के साथ हैवानियत की घटना सामने आयी है। दुष्कर्म को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मासूम के रिश्ते का मामा है। घटना के अनुसार, मासूम बच्ची के पिता ने बताया कि वह गांव में ही फ्रूट चांट का ठेला लगाता है। वह दुकानदारी करने गांव में गया हुआ था। उसकी पत्नी घर मे काम कर रही थी। इस दौरान उसके बड़े भाई का साला बाबूराम निवासी ग्राम दौलारी थाना मूंढापांडे जिला मुरादाबाद दोपहर 1 बजे उसके घर आया और बच्ची को खिलाने के बहाने गोद मे उठा ले गया।

जहां उसने गांव के जंगल मे जाकर हैवानियत की सारी हदें पार करके उसकी दो बर्ष की मासूम पुत्री के साथ दुष्कर्म कर डाला। दुष्कर्म के दौरान बच्ची जोर जोर से चीखने व चिल्लाने लगी तथा उसके प्राइवेट पार्ट से रक्त की धार चल गई। हवस मिटाने के बाद रिश्ते का दरिंदा मामा दोपहर करीब दो बजे मासूम को गंभीर हालत में उसके घर छोड़ गया।

मां ने बच्ची को जब बुरी तरह तड़पते देखा और खून से लतपथ कपड़े देखे तो उसकी भी चीख निकल गयी। मां ने पिता को फोन किया तो पिता दौड़ते दौड़ते घर आया। बिलखती पुत्री को देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने पत्नी से पूछा तो पत्नी ने बाबूराम के बारे में बताया। घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी। ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।

आनन फानन में परिजन बच्ची को लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस भी यह भयानक कृत्य देख दंग रह गयी। पुलिस ने तत्काल बच्ची को मेडिकल के लिए मिलक के सरकारी अस्पताल भेज दिया तथा आरोपी की तलाश में जुट गई। बच्ची की नाज़ुक हालत देख डॉक्टरों के आंखों से आंसू छलक पड़े। डॉक्टरों ने बच्ची का मेडिकल कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना से मासूम के माता पिता व अन्य परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। बच्ची के पिता ने बताया कि उसके एक चार साल का पुत्र तथा एक दो साल की पुत्री है। घटना को अंजाम देने वाला बाबूराम उसके बड़े भाई के घर दो साल से रह रहा है।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button