गाजीपुर में प्रथम वर्ष जैविक मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ

Report By : आसिफ अंसारी

गाजीपुर के विकास भवन सभागार में प्रथम वर्ष जैविक मेला एवं प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुबास चंद्र सरोज सहित कई अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

इस मेले का उद्देश्य जैविक खेती को बढ़ावा देना और किसानों को इसके लाभों से अवगत कराना है। प्रदर्शनी में जैविक उत्पादों के साथ-साथ खेती से जुड़ी नई तकनीकों की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने जैविक खेती को अपनाने के लाभों पर चर्चा की और किसानों को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कृषकों ने इस पहल की सराहना की और जैविक खेती के प्रति अपनी रुचि दिखाई। आयोजकों ने आशा जताई कि यह मेला किसानों को रासायनिक खेती से जैविक खेती की ओर बढ़ाने में मदद करेगा और स्वस्थ एवं समृद्ध कृषि व्यवस्था को बढ़ावा देगा।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button