गाज़ीपुर में अति प्राचीन रामलीला कमेटी, हरिशंकरी का भव्य होली मिलन समारोह संपन्न

Report By : आसिफ अंसारी

गाज़ीपुर : अति प्राचीन रामलीला कमेटी, हरिशंकरी, गाज़ीपुर द्वारा हरिशंकरी स्थित प्राचीन राम चबूतरे पर होली मिलन एवं काव्य संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों, कवियों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

समारोह की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 7 बजे प्रभु श्रीराम के पूजन-अर्चन से हुई। इसके बाद कमेटी के पदाधिकारियों एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प वर्षा, अबीर-गुलाल और माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया।

काव्य संध्या का आकर्षण
देशभर से आए प्रतिष्ठित कवियों ने हास्य, व्यंग्य, वीर रस और श्रृंगार रस से भरी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रमुख कवि एवं उनकी रचनाएँ:

भूषण त्यागी – राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत उनकी कविता “है अंधेरा घना, रोशनी चाहिए…” ने देशभक्ति की भावना को जागृत किया।

फजीहत गहमरी – उनकी भक्ति रचना “मन मीरा सूर तुलसी में बसाने लगा हूँ…” पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं।

हेमंत निर्भीक – उनकी वीर रस से भरी कविता “तिरंगे में लिपट मां देख तेरा लाल आया है…” ने माहौल को भावुक कर दिया।

मुन्ना मवाली – उनकी भोजपुरी व्यंग्य रचना “जेकरा घर में मुर्गा मछरी दारू के रोज पारन होई…” को खूब सराहना मिली।

विभा सिंह – उनकी काव्य रचना “वनवास जब से खत्म हुआ मेरे राम का…” ने भक्ति और श्रद्धा का संचार किया।

रवि चतुर्वेदी – उनकी समाज और राजनीति पर कटाक्ष करती रचना “हिंदी में इंग्लिश का पर्चा अजब बात है बाबूजी…” ने खूब तालियां बटोरी।


कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध कवि रवि चतुर्वेदी ने किया, जिनकी शैली ने पूरे समारोह में उत्साह बनाए रखा।

मुख्य अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रामलीला कमेटी को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि “ऐसे कार्यक्रम समाज में संस्कार और परंपराओं को मजबूत करते हैं।”

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित गोपाल जी पाण्डेय, अशोक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, राजेश प्रसाद, मयंक तिवारी, मनोज तिवारी, वरुण अग्रवाल, नरसिंह पाण्डेय, अजय पाठक, राजेन्द्र विक्रम सिंह, संदीप श्रीवास्तव, चरणजीत सिंह, असित सेठ, कमलेश सिंह लाला, विशाल पांडेय, अन्नू पांडेय, संज्ञा तिवारी, किरण सिंह, विजयशंकर, सुल्तान नाहिद खान सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

समारोह का समापन
कार्यक्रम का समापन अबीर-गुलाल और फूलों की होली के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन नगरवासियों के लिए सांस्कृतिक, साहित्यिक और भक्ति से भरा एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button