आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने डीआरएम से की मुलाकात, रेलवे से जुड़ी कई अहम मांगों को रखा सामने

रिपोर्टर – तारकेश्वर प्रसाद
आज आरा के माननीय सांसद सुदामा प्रसाद ने दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी से मुलाकात कर आरा समेत भोजपुर जिले की कई महत्वपूर्ण रेलवे मांगों को लेकर विस्तार से बातचीत की। इस विशेष मुलाकात के दौरान सांसद ने रेल यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
सांसद सुदामा प्रसाद ने आरा पूर्वी रेलवे गुमटी के पास स्थित फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को अविलंब शुरू करने, पटना-कोटा एक्सप्रेस का ठहराव बिहिया स्टेशन पर सुनिश्चित करने, तथा आरा-बलिया नई रेलवे लाइन के सर्वे के बाद जल्द कार्य शुरू करने की पुरजोर मांग की।
इसके साथ ही सांसद ने आरा माल गोदाम को यथावत आरा में ही बनाए रखने, रेलवे अस्पताल अथवा तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, तथा अमृत काल योजना के तहत 1500 फीट का आधुनिक भवन निर्माण कराने की बात कही।
उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 की ऊंचाई बढ़ाने के लिए 17 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सुविधा होगी। साथ ही शाम 7:30 बजे पटना-दानापुर-आरा के बीच मेमू ट्रेन चलाने, बिहिया रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत, बनाही में फुट ओवरब्रिज निर्माण एवं काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव, जमीरा, कुलहड़िया जैसे स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज निर्माण, और किउल से मुगलसराय तक तीन या चार रेलवे लाइनों का निर्माण करने की मांगें भी उन्होंने प्रमुखता से रखीं।
डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने सभी मांगों को ध्यान से सुना और सकारात्मक आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर यथाशीघ्र कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में रेलवे पूरी गंभीरता से कदम उठाएगी।
इस अवसर पर डीआरएम ने सांसद सुदामा प्रसाद का शॉल एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की। सांसद ने कहा कि, “हम इन मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और लोकसभा के अंदर भी आवाज उठाई है। अब डीआरएम स्तर पर भी सकारात्मक संवाद हुआ है, जिससे हमें उम्मीद है कि क्षेत्रीय जनता को शीघ्र लाभ मिलेगा।”
इस मुलाकात की जानकारी भाकपा-माले के जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि सांसद लगातार क्षेत्रीय विकास के लिए संघर्षरत हैं और रेल सुविधाओं में सुधार उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
यह मुलाकात आरा सहित भोजपुर जिले के लिए रेलवे विकास की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। जनता को सुविधाजनक रेलवे सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सांसद सुदामा प्रसाद की सक्रियता सराहनीय है।