बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन समारोह सम्पन्न

रिपोर्ट: तारकेश्वर प्रसाद

आरा बिहार : बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर प्रखंड स्थित दलीपपुर गांव में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार, 22 अप्रैल को उनके वंशजों और गांव के सभी समुदायों की सहभागिता से सम्पन्न हुआ।

प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन का आयोजन दलीपपुर गढ़ क्षेत्र (जिसे स्थानीय लोग चौंक भी कहते हैं) में किया गया। इस विशेष मौके पर बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज श्री जितेंद्र सिंह के हाथों भूमि पूजन किया गया। पुरोहित चितरंजन पाठक जी ने वेद मंत्रों के साथ भूमि पूजन सम्पन्न कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने वीर कुंवर सिंह के बलिदान, शौर्य और देशभक्ति को याद किया। समारोह में वीर कुंवर सिंह के परिवार के कई सदस्य जैसे उदय सिंह, अशोक सिंह, गजेन्द्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, और राघव सिंह शामिल हुए।

इसके अलावा गांव के सरपंच सच्चितानंद जी, समाजसेवी डॉ. केदारनाथ जी, फरीद वारसी, शिक्षक डॉ. विनोद पासवान जी और कई अन्य गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

समारोह में वक्ताओं ने बताया कि दलीपपुर गांव ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1857 और 1942 के आंदोलनों में अहम भूमिका निभाई है। इस गांव से कई वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए बलिदान दिया। ऐसे ऐतिहासिक गांव में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा लगने से गांववासियों में खुशी और गर्व की भावना है।

लोगों ने यह भी कहा कि इस प्रतिमा से आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी और यह स्थल ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित होगा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धा के माहौल में सम्पन्न हुआ और सभी लोगों ने एक स्वर में वीर कुंवर सिंह अमर रहें के नारे लगाए।

इस समारोह ने गांव में एक नई ऊर्जा और गर्व का संचार किया है। गांववाले अब बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब प्रतिमा स्थापना पूरी होकर उसका उद्घाटन होगा।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button