IAS डॉ. अनुपम यादव को यादव महासभा ने दी शुभकामनाएं, गीता भेंटकर किया सम्मान

Report By : आसिफ अंसारी
गाजीपुर : जनपद के नन्दगंज क्षेत्र स्थित ग्रामसभा खुटवा के निवासी डॉ. अनुपम यादव ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 237वीं रैंक हासिल करके न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले और यादव समाज को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि की खबर फैलते ही शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया।
इसी क्रम में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, गाजीपुर इकाई के पदाधिकारी डॉ. अनुपम यादव के घर पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया। यादव महासभा के जिलाध्यक्ष श्री सुजीत यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. यादव को गीता की प्रति भेंट की और उन्हें यादव समाज की पहचान मानी जाने वाली पीली पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि डॉ. अनुपम यादव की सफलता पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि अगर किसी युवा में मेहनत, लगन और ईमानदारी हो, तो वह किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से आता हो। सुजीत यादव ने कहा कि डॉ. अनुपम यादव जैसे होनहार युवाओं की सफलता से समाज को नई दिशा और ऊर्जा मिलती है।
समारोह के दौरान डॉ. अनुपम यादव ने यादव महासभा के इस सम्मान के लिए आभार प्रकट किया। उनके पिता ने भी कहा कि यह सफलता अकेले की नहीं, बल्कि पूरे समाज, परिवार, गुरुजनों और शुभचिंतकों की प्रेरणा और आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने यादव महासभा के इस सम्मान को अपने जीवन की एक खास उपलब्धि बताया।
इस अवसर पर यादव महासभा के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें जिला संरक्षक श्री राम नगीना यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री अजय करैला, ब्लॉक सचिव श्री वीरेंद्र यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री विनोद यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री सिंघासन यादव, कार्यालय प्रभारी श्री पुस्सू यादव, संपर्क प्रमुख श्री बालिस्टर यादव और समाजसेवी श्री राजिंदर यादव प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में सभी पदाधिकारियों ने डॉ. अनुपम यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की।