सातवीं मुहर्रम का जुलूस निकला, हजारों अकीदतमंदों ने पेश की हज़रत इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि

Report By:श्रवण कुमार यादव बाराबंकी

बाराबंकी: ग़म और अकीदत के माहे मुहर्रम की सातवीं तारीख को बाराबंकी शहर में मुहर्रम कमेटी अहले सुन्नत की अगुवाई में परंपरागत जुलूस निकाला गया। फजलुर्रहमान पार्क से उठे इस जुलूस में हजारों अकीदतमंदों ने हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए ग़म और मातम के साथ शिरकत की।

सुबह से ही फजलुर्रहमान पार्क पर अकीदतमंदों की भीड़ जुटने लगी थी। कमेटी अध्यक्ष ताज बाबा राईन, संरक्षक शुऐब राईन, पदाधिकारी, वालंटियर्स और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। जुलूस के साथ ताजिए, अलम और मातमी धुनों पर ढोल-ताशों की आवाज़ गूंजती रही। हर तरफ ‘या हुसैन’ की सदाएं फिजा में गूंज उठीं।

जुलूस जब शहर के मुख्य मार्गों से गुज़रा, तो जगह-जगह सबील, खिचड़ा, बिरयानी, शरबत और ठंडे पानी की व्यवस्था कर लोगों ने दिल खोलकर सेवा की। हिन्दू-मुस्लिम एकता की बेमिसाल तस्वीर पेश करते हुए शहरवासियों ने जुलूस का खैरमकदम किया।

पूरे जुलूस मार्ग पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। ड्रोन कैमरों से निगरानी, अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम नवाबगंज, सीओ नगर व सदर, कोतवाली प्रभारी, सिटी चौकी इंचार्ज, पीएसी जवान और पुलिस बल पल-पल की निगरानी में तैनात रहा।

इस जुलूस में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, सांसद तनुज पुनिया, सदर विधायक सुरेश यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा, ईदगाह कमेटी के सदर उमेर क़िदवई, वरिष्ठ अधिवक्ता, पत्रकार और कई सियासी दलों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे लाल यादव और अन्य संगठनों के नेता भी मौजूद रहे। सभी का कमेटी ने चादर ओढ़ाकर स्वागत किया।

जुलूस निर्धारित मार्ग से होता हुआ बेगमगंज कर्बला पहुंचा। यहां परंपरा अनुसार ऊँट-घोड़ों और पटाबाना की रस्म अदा की गई। देर रात जुलूस फजलुर्रहमान पार्क लौटकर समाप्त हुआ।

कमेटी अध्यक्ष ताज बाबा राईन ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि यह जुलूस मोहब्बत और अमन का पैग़ाम लेकर हर साल निकलता है। इसमें हर मजहब के लोग शामिल होते हैं, यही हमारी तहज़ीब है।

Related Articles

Back to top button