आम आदमी पार्टी ने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम की चुनाव आयोग से की मांग

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद आम आदमी पार्टी  की ओर से ईवीएम  मशीनों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया है

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग  को लिखे अपने लेटर में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम की मांग की है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो फिर ईवीएम मशीनों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ मुमकिन नहीं होगी.

आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी राघव चड्डा की ओर से चुनाव आयोग को लेटर लिखा गया है. राघव चड्डा ने अपने लेटर में कहा है कि कई उम्मीदवारों ने ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की है.

आम आदमी पार्टी का दावा है कि अगर चुनाव आयोग उनकी इन मांगों को स्वीकर कर लेता है तो विधायकों के मन में उठ रहे सभी तरह के सवाल खत्म हो जाएंगे. कई विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर धरने भी लगाए गए हैं.

 

Related Articles

Back to top button