Tuesday , September 10 2024
Breaking News

औरैया,रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा टला इंजन से टकराई स्कूटी युवती घायल

*औरैया,रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा टला इंजन से टकराई स्कूटी युवती घायल*

*एक हफ्ते में ट्रेन से टकराने की दूसरी घटना*

*अछल्दा,औरैया।* कस्बे से होकर गुजरने वाली रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक स्कूटी रूप लाइन में आ रही मालगाड़ी से जा टकरा गई जिससे युवती घायल हो गई गनीमत रही कि दुसरी युवती बाल बाल बच गए।
अछल्दा रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद स्कूटी सवार दो युवतियां फाटक पार करके फफूंद की तरफ निकल रही थी, तभी लगभग 1245 पर कानपुर की तरफ से लूप लाइन में आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर लगते ही स्कूटी दूर जा गिरी , और एक युवती उसकी चपेट में आकर घायल हो गई। दूसरी बाल-बाल बच गई। जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। 12 फरवरी को फाटक पर एक बाइक सवार भी महानंदा एक्सप्रेस से टकरा गया था , जो बाल-बाल बच गया था। आए दिन हो रहे रेलवे फाटक पर ट्रेन से टकराने की घटना बढ़ती जा रही है किसी दिन बड़ा हादसा के इंतजार में है रेलवे प्रशासन।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !