Thursday , December 7 2023
Breaking News

प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने आज शेयर की गोद भराई सेरेमनी की ये तस्वीरें

साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में नए साल की शुरुआत में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने आधिकारिक तौर पर ये खुशखबरी दी थी और काजल ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया।

इसके बाद से काजल अग्रवाल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अब उनकी गोद भराई की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। जाहिर तौर पर ये तस्वीरें उनके फैंस के लिए ये बेहद ही खुश कर देने वाली खबर है।

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी गोदभराई की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने पति गौतम किचलू और परिवार के संग अपनी गोद भराई की सेरेमनी को एंजॉय करती नजर आ रही हैं।

गोद भराई सेरेमनी के लिए काजल और गौतम दोनों ने ही ट्रेडिशनल आउटफिट चुने हैं। चटख लाल रंग की साड़ी में काजल अग्रवाल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं गौतम सफेद रंग के कुर्ते के साथ मैरून कलर का वेस्ट कोट पहने नजर आए। पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,”गोद भराई”।