Monday , May 29 2023
Breaking News

बॉयफ्रेंड साज संग शादी के बंधन में बंधी अफसाना खान, खूबसूरत फोटोज शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी

पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने  अपने बॉयफ्रेंड साज संग हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गई. अफसाना ने शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

अफसाना खान ऑरेंज लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही है. उनकी खूबसूरत फोटोज पर आपकी नजरें जम जाएगी. गोल्डन ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. उनका ब्राइडल लुक काफी अलग और ब्यूटीफुल है.

अफसाना खान की फोटो पर सेलेब्स कमेंट कर रहे है. पंजाबी सिंगर दिलजोत ने लिखा- बहुत सुंदर लग रही हो. एक मीडिया यूजर ने लिखा, खुशियों भरी जिंदगी हो. एक दूसरे यूजर ने लिखा, रब ने बनाई जोड़ी.

मुबारक हो आप दोनों को. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत खूबसूरत दुल्हन. कई यूजर्स ने इसपर दिल बनाकर कमेंट किया.अफसाना खान ने अपनी शादी में दो लहंगा पहना था. ये दूसरा उन्होंने पिंक कलर में पहना हुआ है. उस लुक में भी वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है.

अफसाना खान ने शादी से पहले हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की भी कई तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. फोटोज में कपल साथ में काफी खुश लगे थे. अफसाना का तितलियां गाना काफी पॉपुलर हुआ था.