*मतदान के बाद सजी चौपाल, अपने-अपने प्रत्याशी का गुणगान*
चकरनगर/इटावा,21 फरवरी। चकरनगर क्षेत्र के गौहानी गांव में मतदान के बाद सड़क किनारे कुछ लोग एक चबूतरे पर बैठकर चर्चा कर रहे थे कि वोट तो विकास और सुरक्षा के ही नाम पर दिया है। लोग प्रत्याशियों को लेकर चर्चा तो कर रहे थे लेकिन वोट किसको दिया, यह खुलकर नहीं बता रहे थे। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी चुनावी चौपाल सजी नजर आई।
कुछ लोग कह रहे थे कि 10 मार्च के बाद छुट्टा पशुओं से निजात मिल सकती है। उमेश मिश्रा ने कहा चुनाव सबका सही है लेकिन उन्होंने तो विकास के नाम पर ही वोट दिया है। श्री मिश्रा ने आगे बताया कि वोटर लिस्ट में लगभग 1700 इर्द-गिर्द नाम है जिस में पड़े हुए मतों की संख्या 891 रही जिसका प्रतिशत 58 हो गया। पूर्व प्रधान आर के दीक्षित कहने लगे कि छुट्टा पशुओं से आराम मिल जाए तो किसान को बहुत फायदा होगा, और हां सुरक्षा की बात कही जाए तो वर्तमान सरकार में जो सुरक्षा सभी को मिली है वह ऐसी कभी नहीं मिली।पंडित सीताराम महाराज व कुँ0भूपेन्द्र सिंह चौहान बोले कि सड़क व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ शिक्षा पर भी सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए। कुँ0 रिंकू सिंह व बबलू सिंह चौहानने कहा कि देखो किसकी सरकार बनती है हमारे गांव की भूत से ही सरकार नहीं बनेगी प्रदेश बहुत बड़ा है कहां पर क्या माहौल रहा पर बनने वाली सरकार से हमारी यह गुजारिश है की सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए लाइट की बात तो इसलिए नहीं कही जाएगी कि हम लोग लाइट की व्यवस्था से पूर्ण रूप से वर्तमान सरकार से खुश हैं। निवर्तमान ग्राम प्रधान विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार जो भी बने, किसानों का अनाज सरकारी रेट पर तुल जाए तो बहुत बढ़िया रहे, इसके अलावा आवारा पशुओं की जो समस्या है वह जगजाहिर हो गई है इसका भी निराकरण होना आवश्यक है ताकि किसानों को राहत मिल सके। नाम न छापने की शर्त पर एक दलित युवक ने बताया कि मुझे वह दिन याद है कि जब गांव में बाढ़ आई हुई थी तो एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने मौके पर आकर पीड़ितों को खाद्यान्न व अन्य मदद कर लोगों को राहत दी थी यह एक कार्य सराहनीय था लेकिन उसके बाद हमारे प्रत्याशी बीएसपी को चाहत के अनुसार मतदान नहीं हो सका राजेंद्र कह रहे थे गांव की बदहाल व्यवस्था सही होनी चाहिए।कुँ अजीत सिंह ऊर्फ टिंकल सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना कालखंड में बच्चों की शिक्षा पर बहुत असर पड़ा है। अब शिक्षा व्यवस्था भी अच्छी हो। कुँ संजय सिंह चौहान ने कहा कि 10 मार्च के बाद क्षेत्र में और भी जबरजस्त परिवर्तन आएगा जो चुनाव के दौरान शरारती किस्म के लोग सड़क पर घूमते नजर आते हैं वह भी बहुत जल्दी तख्ती लटका कर थाने पर प्रांण बचाने के लिए दाखिल होंगे।सबसे बड़ा सुख तो यह है कि आदमी चैन से रह सकता है।
गांव की गलियारों से मिली जानकारी के अनुसार मतदान होने से पूर्व ही सभी लोगों ने नुक्कड़ बैठकें कर यह फैसला लिया कि हम सब मिलकर मताधिकार का प्रयोग विकास, सुरक्षा और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए करेंगे जिससे कुछ अन्य दलों को इसकी हवा नहीं लग पाई और उन्हें नुकसान होता नजर आ रहा है
_कांयछी ग्रामवासियों ने किया चुनाव का वहिष्कार नहीं गिरे वोट_
चकरनगर क्षेत्र के ग्राम कांयछी ग्रामवासियों ने चुनाव का वहिष्कार किया नहीं डाले वोट आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामवासियों से बात की लेकिन समस्त ग्रामवासियों की एक ही आबाज रोड नहीं तो वोट नहीं आपको वताते चलें कि चकरनगर भरेह रोड से कांयछी संपर्क मार्ग जो लगभग तीन किलोमीटर है इसमें वन सेंचुरी क्षेत्र होने के चलते रोड नहीं गिर पारही है जिससे समस्त गांववासी परेशान हैं इसी के चलते ग्रामवासियों ने तय किया हम सब मिलकर वोट नहीं करेंगे। पार्टी लेवल के प्रत्याशीयो ने भी कोशिश की लेकिन ग्रामवासियों ने दो टूक कहकर वापस किया देखने वाली बात यह है की अब इस चुनाव वहिष्कार का कितना असर होगा?
_नौगांवा की चौपाल का नजरिया_
गांव सभा नौगावा निवासी कुंवर भूपेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट ने बताया कि हमारे गांव में 787 वोट थे जिसमें मताधिकार का प्रयोग 569 पर हुआ यहां पर लोग यह कहते हुए पाए गए कि बीजेपी का वोट सर्वाधिक रहा।लोगों ने विकास, स्वास्थ्य, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया और यदि यह आवारा पशुओं की समस्या न होती तो हो सकता था कि कुछ दलों के खाता भी ना खुलता।सोनवीर, अमरपाल, नरसिंह, विक्रम सिंह, सूबेदार, लक्ष्मण प्रसाद आदि भी विकास, किसानों की समस्याओं और बिना भेदभाव के क्षेत्र में विकास की बात कर रहे थे।
_पथर्रा गांव का नजरिया_
पथर्रा ग्राम पंचायत में लगभग 1300 की पोलिंग थी जिसमें 830 मताधिकार का प्रयोग किया गया। गढ़ाकास्दा में लगभग 1645की पोलिंग थी जिसमें 912का मताधिकार प्रयोग हुआ। हरौली में 992की पोलिंग थी जिसमें 530 का मताधिकार प्रयोग हुआ यहां पर भी लोगों ने विकास और सुरक्षा को मद्देनजर सर्वाधिक वोट डालें।
Riport by-Dr.S.B.S.Chauhan