फतेहपुर में चुनावी सभा के दौरान बोले अखिलेश यादव-“सपा दोनों चरणों के चुनाव में बीजेपी से आगे हैं”

फतेहपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है.उन्होंने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन दोनों चरणों के चुनाव में बीजेपी से काफी आगे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन दोनों चरणों के चुनाव में बीजेपी से काफी आगे हैं. बीजेपी अभी तक पीडब्ल्यूडी समेत सरकार के पैसे पर रैलियां कर रही थी, अब पता चला है कि लोगों को उनकी रैलियों में शामिल होने के लिए बाहर से बुलाया जा रहा है.’

अखिलेश यादव ने बीजेपी निशाना साधते हुए कहा, ‘कोरोना के समय में अगर सरकार सही समय पर दवाई दिला देती, इलाज करा देती तो जाने बच जाती. बीजेपी सरकार दोषी है जिन्होंने हमारे गरीबों को अनाथ छोड़ दिया.

Related Articles

Back to top button