Tuesday , September 17 2024
Breaking News

ऑलराउंडर Deepak Hooda ने पहले वनडे मैच के साथ किया अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के साथ 26 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख रहे हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में टॉस से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हुड्डा को भारत की कैप सौंपी।

हरीकेन से नाम से मशहूर हुड्डा के करियर पर नजर डालें तो साल 2014 में वो अंडर-19 टीम में शामिल होने के बाद वो लाइमलाइट में आए थे। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली की वजह से हुड्डा ने जल्द ही आईपीएल टीमों को आकर्षित किया और 2015 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा। अपने डेब्यू सीजन में हुड्डा ने 14 मैचों में 158.94 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे।

हुड्ड ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में खेले 46 मैचों में 42.76 की औसत से कुल 2908 रन बनाए। जिसमें 15 अर्धशतक और 9 शतक शामिल हैं।वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 74 मैचों में 12 अर्धशतक और चार शतक के साथ 2257 रन बनाए हैं। टी20 करियर की बात करें तो हुड्डा ने 141 मैचों में 138.78 की स्ट्राइक रेट से 13 अर्धशतक और एक शतक की मदद से 2172 रन बनाए हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !