Thursday , April 25 2024
Breaking News

लखनऊ 14 फरवरी से खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल:सरकार का फैसला

*14 फरवरी से खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल:सरकार का फैसला*

*प्राइमरी से यूनिवर्सिटी तक सभी में क्लासेज शुरू होंगी*

 

कोरोना केस घटने के साथ यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 14 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। ACS होम अवनीश अवस्थी ने बताया नर्सरी से लेकर लेकर यूनिवर्सिटी तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी। इससे पहले 7 फरवरी को प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 जनवरी को प्रदेश के स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया था। सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज चल रही थीं।

*केंद्र सरकार की सलाह- स्कूल खोल सकते हैं*

सरकार का तर्क है कि स्कूलों के बच्चों का बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हो चुका है। इसलिए अब स्कूल खोले जा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान स्कूलों में सभी प्रोटोकॉल पालन करने की भी हिदायत दी गई है। सरकार का कहना है कि स्कूल व कॉलेज खोले जाने को लेकर केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, स्कूलों में भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मास्क पहनना अनिवार्य होगा।