इटावा   कस्बा लखना में वन रेंज के समीप एक ओवरलोड लकड़ी से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा

इटावा   कस्बा लखना में वन रेंज के समीप एक ओवरलोड लकड़ी से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा पास में ही बारात चढ़ रही बारतियों में अफरा तफरी मच गयी हालांकि इस घटना में लोग बाल बाल बचे,,, जबकि इस समय बेहड़ क्षेत्र में लकड़ी का कटान जोर पर चल रहा है वन विभाग के गेट से ही लकड़ी से भरा ट्रैक्टर पलटा लेकिन वन विभाग का एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा लकड़ी माफियाओं द्वारा आनन फानन में दूसरा ट्रैक्टर बुलवाकर उक्त ट्रैक्टर की पलटी लकड़ी को दूसरे ट्रैक्टर में भरवाया जा रहा है

Related Articles

Back to top button