इटावा गलियों में जल भराव से ग्रामीणों में आक्रोश*

*गलियों में जल भराव से ग्रामीणों में आक्रोश*

जसवंतनगर। स्थानीय ग्राम नगला अर्जुन में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बिना बारिश के ही कई गलियों में कीचड़ व गंदा पानी भरा रहता है। बिना बारिश के ही घरों ने निकलने वाले पानी से कीचड़ व गंदे पानी से गलियां तालाब का रूप धारण कर लेती हैं। गांव की गलियों में पानी भरा हुआ है। नालियों की भी सफाई नियमित नहीं होती है। कच्ची गलियों में और ज्यादा दिक्कत होती है। गलियों में बने गड्ढों की चपेट में आकर अक्सर दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। गंदे जलभराव से गांव में बीमारियां फैलने का भी खतरा मंडराने लगा है।
इस जलभराव समस्या को लेकर भारत सिंह, अर्जुन सिंह, ज्ञान सिंह, सुरेश, अवधेश, वीरेंद्र सिंह, इत्यादि ग्रामीण कई बार पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों से मांग कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों में समस्या को लेकर आक्रोश पनप रहा है।जब इस सम्बंध में बीडीओ एमएल यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अब जानकारी हुई है तो संबंधित सचिव को भेज कर समस्या का हल कराता हूँ।

Related Articles

Back to top button