गाजीपुर में जेई के भ्रष्टाचार पर फूटा जनता का गुस्सा: प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से की शिकायत, 21 अप्रैल को धरना देने की चेतावनी

Report By : आसिफ अंसारी

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में विद्युत विभाग की कार्यशैली और अवर अभियंता (जेई) महबूब अली के भ्रष्ट रवैये के खिलाफ जनता का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। जंगीपुर नगर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बिजली बिल, मीटर रीडिंग, कनेक्शन और फर्जी मामलों में लगातार परेशान किए जाने के आरोपों को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिला और जेई महबूब अली के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी।

प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि जेई द्वारा उपभोक्ताओं से जबरन धन उगाही की जा रही है। फर्जी एफआईआर, गलत रीडिंग, बिजली चोरी का झूठा आरोप, पाईपास कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली, और फर्जी बिलिंग जैसी गंभीर शिकायतें सामने आई हैं। इतना ही नहीं, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया गया है।

प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर जेई महबूब अली के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई, तो 21 अप्रैल 2025 को जंगीपुर नगर में एक बड़ा जुलूस निकालकर उपखंड कार्यालय गाजीपुर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस जनआंदोलन की सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से लालजी गुप्ता, श्रवण मद्देशिया, रामजी वर्मा, विनोद गुप्ता, प्रदीप कश्यप, राजेश गुप्ता उर्फ पप्पू सहित कई लोग शामिल रहे।

Akash Yadav

आकाश यादव पिछले 9 सालों से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने हिन्दी दैनिक अखबार अमरेश दर्पण से पत्रकारिता की शुरुआत की, इसके उपरांत टीवी मीडिया के ओर रुख मोड लिया, सबसे पहले सुदर्शन न्यूज, नेशन लाइव, ओके इंडिया, साधना एमपी/सीजी और बतौर लखनऊ ब्यूरो खबरें अभी तक न्यूज चैनल में कार्य करने के साथ सद्मार्ग साक्षी दैनिक अखबार में सहायक संपादक और कर्मक्षेत्र टीवी में बतौर संपादक कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button