Saturday , December 2 2023
Breaking News

ऑयली स्किन के लिए माइस्चराईजर की जगह अप्लाई करे ये सिंपल ब्यूटी हैक्स

रूखे-सूखे, उलझे और बिखरे बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए क्रीमी हेयर कंडीशनर में साफ पानी मिलाकर इसे एक स्प्रे बोतल में भरें। इस मिश्रण को बालों पर छिड़कने के बाद बालों को कंघी कर लें ताकि यह बालों पर पूरी तरह फैल जाए। एक घंटे बाद बालों को ताजे तथा साफ पानी से धो लें।